Youth Festival
State Level
राज्य_स्तरीय_युवा_उत्सव में हरदा_डिग्री_कॉलेज के छात्रों ने 3_विधाओं में अंतर_विश्वविद्यालयीन_प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।माइम (मूक_अभिनय) – अंतर_विश्वविद्यालय में प्रथम(कोरियोग्राफर -शाहरुख शाह,बसारत अली, रोहित चौहान, माखन प्रजापत, अमन सोलंकी, इकराम कुरेशी) मिमिक्री – अंतर_विश्वविद्यालय में द्वितीय(प्रतीक सिंगोरे) स्किट ( हास्य_नाटिका) – अंतर_विश्वविद्यालय में तृतीय(कोरियोग्राफर – शाहरुख शाह, मयंक काले, श्रेष्ठि शर्मा, वेदांत बमरेले, बसारत अली, इकराम कुरेशी, रोहित चौहान) सभी विद्यार्थियों और कोरियोग्राफर को महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
District level
जिलास्तरीययुवाउत्सव में हरदाडिग्रीकॉलेज ने 22 विधाओं में से 14विधाओं में जिलेमेंप्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर सबसे ज्यादा विधा जीतने की ट्राफी प्राप्त की। आज टिमरनी में आयोजित गायन वादन की 7 विधाओं में से सभी सातों विधाओं में हरदा डिग्री कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अब ये ये छात्र विश्वद्यालय …