Women’s Day
हरदा_डिग्री_कॉलेज की Girls_Empowerment_Wing में आज Women’s Day Celebrate किया गया। जहाँ सभी गर्ल्स और टीचर्स ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में मौसमी डाले थीं जिन्होंने गर्ल्स और टीचर्स के साथ मिलकर बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। आज छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।