World Record Created By Rupali Tale

हरदाडिग्रीकॉलेज की B.Com.II वर्ष की छात्रा रुपालीगुर्जर ने रुद्राक्ष के 5501 दानों से 12 वर्गफीट में ध्यानमुद्रा में लीन शिवजी का पोट्रेट बनाया है, जो कि इंडियाबुकऑफरिकॉर्ड 2021 में दर्ज हुआ है। रुपाली को उसकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। रुपाली इससे पूर्व भी हरदा डिग्री कॉलेज में सतीश गुर्जर टीम द्वारा बनाई गई अनाज के दानों से विवेकानंद जी की कृति में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है।