You are currently viewing Plantation

Plantation

  • Post author:
  • Post category:Blog


हरदा डिग्री कालेज हरदा द्वारा गोद ग्राम बुंदड़ा में पौधारोपण एवं जागरूकता रैली
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन भागीदारी से जन आंदोलन हेतु हरदा डिग्री महाविद्यालय हरदा द्वारा ग्राम बुंदड़ा को गोद ग्राम के रुप में चयन किया गया! जन जागरूकता एवं सामाजिक सहभागिता हेतु ग्राम पंचायत भवन बुंदड़ा परिसर में वसंत पंचमी के अवसर पर 5पौधो का रोपण किया गया जिसमें आम, अमरूद, जामुन के पौधे थे!साथ ही ग्राम में स्वच्छता अभियान हेतु रैली भी निकाली गई!इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अवसर पर डिग्री कालेज हरदा के डारेक्टर श्री गिरीश सिंहल एवं श्रीमती अभिलाषा सिंहल और प्राचार्य डॉ आर.के.पाटिल द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में श्रमदान किया गया!हरदा डिग्री कालेज हरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह परिहार, छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोरमा चौहान, सहायक प्राध्यापक श्री पवन राठौर अथिति के रूप में उपस्थित थे ,गोद ग्राम प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक श्री नीरज गुर्जर ने बताया कि सामाजिक जन जागरूकता एवं ग्रामीण विकास में सहयोग के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश से ग्रामों को गोद लेने हेतु अपनी अभिनव की जा रही है!जहां पर पौधारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ ,जैसे सामाजिक कार्य एवं जागरूकता कार्यक्रम कालेज के छात्र एवं छात्राओं किये जायेंगे!कार्यक्रम में छात्र आयुष बंड,कपिल गुर्जर,दीपेश चोबे, जयदीप गुर्जर ,हर्षित सहित अनेक स्वयंसेवक एवं ग्रामीण युवा उपस्थित थे!