Varmi Compost

  • Post author:
  • Post category:Blog

हरदाडिग्रीकॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष (life science) के विद्यार्थियों को नईशिक्षानीति के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैविकखेती में केंचुए से वर्मीकम्पोस्टखाद बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण हरदा डिग्री कॉलेज की वर्मीकम्पोस्टयूनिट में दिया गया। जैविक खेती विषय के सहायक प्राध्यापक पवन राठोर द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती के बारे में बताया गया कि किसान किस प्रकार वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार करके रसायन मुक्त खेती कर सकते है एवं अधिक उपज प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर बरकतउल्लायूनिवर्सिटी (बायोटेक डिपार्टमेंट) से डॉरागिनीगोथलवाल मैडम ने वर्मीकम्पोस्ट यूनिट का अवलोकन किया एवं किये गये कार्य की सराहना की।

.