हरदा डिग्री कॉलेज द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत Life Science के विद्याथियों के लिए रोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें Waste Decomposer का निर्माण किया गया। वर्तमान समय में Waste Decomposer फसल अवशेष प्रबंधन की प्रभावी तकनीक है।इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक श्री नरेन्द्र खोरे द्वारा छात्र-छात्राओं को Waste Decomposer की निर्माण विधि को विस्तारपूर्वक समझाते हुए इसके प्रभावी लाभ जैसे बीज उपचार, ड्रीप सिंचाई, जैविक खाद,मृदा की दशा में सुधार जैसे बिन्दुओ पर प्रकाश डाला।
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत Life Science के विद्याथियों के लिए रोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- Post author:Admin
- Post published:February 24, 2024
- Post category:Latest News / News / News And Event