You are currently viewing नई शिक्षा नीति के अंतर्गत Life Science के विद्याथियों के लिए रोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत Life Science के विद्याथियों के लिए रोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हरदा डिग्री कॉलेज द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत Life Science के विद्याथियों के लिए रोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें Waste Decomposer का निर्माण किया गया। वर्तमान समय में Waste Decomposer फसल अवशेष प्रबंधन की प्रभावी तकनीक है।इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक  श्री नरेन्द्र खोरे द्वारा छात्र-छात्राओं को Waste Decomposer की  निर्माण विधि को विस्तारपूर्वक समझाते हुए इसके प्रभावी लाभ जैसे बीज उपचार, ड्रीप सिंचाई, जैविक खाद,मृदा की दशा में सुधार जैसे बिन्दुओ पर प्रकाश डाला।