हरदा डिग्री कॉलेज* द्वारा New Education policy के अंतर्गत B.Com प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को हरदा जिला स्थित विजय फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटिड में परियोजना कार्य हेतु शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।जिसमे मिल संचालक श्री यश मंगल द्वारा गेहूँ से आटा बनने की प्रक्रिया में Raw material से Final product का Management, Production Cast, Machine Capacity, Product की market damand और supply process, Marketing policies, Product transportation में Tax invoice,GST जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओ को विस्तारपूर्वक समझाया गया। जिसमें महाविद्यालय के सहा.प्रधापक श्री कपिल दुबे, श्री आनंद वर्मा, श्री मति प्रिया सिलारपुरिया, सुश्री निष्ठा सौदावत एवं संबंधित विषय के विद्यार्थियों उपस्थित रहे।
B.Com First Year
- Post author:Admin
- Post published:May 11, 2022
- Post category:Orientation visit