Yearहरदाडिग्रीकॉलेज द्वारा नवीनशिक्षानीति के अंतर्गत महाविद्यालय के B.Sc. Computer Science और BCA के छात्रों को आज दिनांक 28 फरवरी राष्ट्रीयविज्ञानदिवस पर चारखेड़ापावरहाउस में परियोजनाकार्य हेतु शैक्षणिकभ्रमण कराया गया। जिसमें टेस्टिंग असिस्टेंट श्री योगेश कुमार यादव, सबस्टेशन ऑपरेटर श्री राहुल भंवरे की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को Transformer, Control_Pennel, Electric_transmission की विस्तृत जानकारी दी गई |छात्र छात्राओं के द्वारा उत्सुकतावश बहुत सारे प्रश्न पूछे गए जिनका समाधान किया गया।महाविद्यालय से असि. प्रो. मनोज शर्मा, शिखा मुकाती और हेमंत शर्मा उपस्थित थे।







