हरदाडिग्रीकॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष (life science) के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र में शैक्षिकभ्रमण कराया गया ।जिसमें नई शिक्षा नीति के व्यावसायिक पाठ्यक्रम (जैविकखेती) के अंतर्गत विभिन्न फसलों की खेती , फसलों के रोग निदान ,कृषि उपकरण,वेस्ट डी कंपोजर संवर्धन इकाई ,कृषि ओपीडी तकनीकी सलाह केंद्र,अजोला इकाई, केचुआ खाद इकाई केंद्र की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई।









