You are currently viewing NSS CAMP का आयोजन

NSS CAMP का आयोजन

हरदा डिग्री कॉलेज का 7 दिवसीय आवासीय 7 जनवरी से 13 जनवरी शिविर ग्राम रूपीपरेटिया में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य संपर्क अधिकारी श्री आर के विजय सर , बरकतउल्लाह NSS समन्वयक सक्सेना सर, उन्मुक्त इकाई से राहुल सिंह परिहार सर और पूर्व वि वि समन्वयक एल एन पाराशर सर विशेष रूप से उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।