हरदा डिग्री कॉलेज के NCC Cadets अंडर ऑफिसर ईशान कुशवाह,आनन्द मीणा व राजेन्द्र प्रजापति ने ग्वालियर में आयोजित आर्मी अटेचमेंट केंप में सहभागिता की ।
ट्रेनिंग बटालियन 6 आसाम 72 इन्फेंट्री ब्रिगेड द्वारा ग्वालियर में आर्मी अटेचमेंट केंप आयोजित हुआ जिसमें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के कुल 117 केडेट्स शामिल हुए।इंदौर ग्रुप से 36 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन के केडेट्स ने भी इसमें सहभागिता की उसमें हरदा डिग्री कॉलेज के तीन केडेट्स अंडर ऑफिसर ईशान कुशवाह,आनन्द मीणा व राजेन्द्र प्रजापति ने भी उस शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।ईशान कुशवाह ने 36 बटालियन के केडेट्स का नेतृत्व किया व उसे बेस्ट डिसिप्लिन कैडेट का अवार्ड मिला।
