Placement

हरदा डिग्री कॉलेज के Placement & Recruitment Cell द्वारा ICICI Bank associates Times pro का Campus interview आयोजित किया गया। जिसमें Times Pro. के placement officer श्री वासु चौबे द्वारा candidates को बैंकिंग सेक्टर की कार्यप्रणाली, विपणन प्रबंधन, फाइनेंस प्रक्रिया एवं BFSI-सेक्टर से अवगत कराया गया। जिसमें Graduation कर चुके लगभग 55 candidates शामिल हुए। जिसमे Online Exam. एवं Personal interview द्वारा चयन प्रक्रिया संपादित की गई। उसमें से 2 MBA Students हर्ष रघुवंशी और अक्षता शुक्ला का चयन हुआ है । दोनों को महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई ।