उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनभागीदारीसेजनआंदोलन हेतु हरदाडिग्रीकॉलेज द्वारा ग्रामबुंदड़ा को गोदग्राम के रुप में चयन किया गया। जन जागरूकता एवं सामाजिक सहभागिता हेतु ग्राम पंचायत भवन बुंदड़ा परिसर में वसंत पंचमी के अवसर पर 5 पौधो का रोपण किया गया साथ ही ग्राम में स्वच्छता अभियान हेतु रैली भी निकाली गई।










