Harda Degree College में वर्ष 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए फ़्रेशर पार्टी आयोजित किया गया

वर्ष 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए फ़्रेशर पार्टी


Harda Degree College

में वर्ष 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए फ़्रेशर पार्टी आयोजित किया गया ,जिसमें सीनियर छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। डायरेक्टर श्री गिरीश सिंहल द्वारा वेलकम स्पीच दी गई।कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्र जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके हैं उन एलुमनी छात्रों को ज्वेल्स ऑफ़ एच डी सी सम्मान से सम्मानित किया।जिसमें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त अनुराग पांडे सदस्य बाल संरक्षण आयोग मध्यप्रदेश, परमल विश्नोई प्रोग्राम मैनेजर मिशन अंकुर एफ एल एन मध्यप्रदेश, शाहबाज खान स्टेज आर्टिस्ट एवं इवेंट ऑर्गनाइजर ,रिम्पल अग्रवाल सहायक प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक , दीनबन्धु गौर पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनाव किया गया । सम्मानित छात्रों द्वारा कॉलेज के अनुभव साझा किए एवं बताया कि किस तरह उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया।

Mr. Fresher & Mrs Fresher

एडमिशन फेस्ट के अंतर्गत प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इसमें पहले राउंड मे सभी ने परिचय दिया उसके बाद अपने टेलेंट को बताया।इसमें निर्णायक शाहबाज खान व पूजा गुर्जर ने सभी के टेलेंट को देखा व सर्वश्रेष्ठ 6 का चयन करके उनमें से मिस्टर फ्रेशर अरशद मंसूरी व मिस फ्रेशर कशिश यादव को चुना।मिस्टर हैंडसम पीयूष पटवारे, मिस गॉर्जियस मंदाकिनी विश्नोई को चुना। कार्यक्रम स्टेज ओल्ड बॉलीबुड थीम पर तैयार किया गया जिसे सुषमा काशिव व साक्षी चौहान मेडम के नेतृत्व में बच्चों द्वारा तैयार किया गया।

Events

प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए सीनियर बच्चो द्वारा एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें महाविद्यालय के प्राध्यापकों के कुशल निर्देशन में तैयार कराया गया।शिखा मुकाती मेडम के नेतृत्व में गोविंदा स्पेशल डांस प्रस्तुत किया गया। सद्दाम सर के नेतृत्व में एक फ्यूजन डांस की प्रस्तुति कलाकारों ने दी।मुस्कान मेडम के मार्गदर्शन में पैरोडी मिक्स डांस तैयार किया गया।दिव्या मेडम द्वारा एक रीमिक्स डांस एवं ग्रुप सांग की प्रस्तुति दी गई।परिहार सर के मार्गदर्शन में हास्य नाटिका मोबाइल के दुष्प्रभाव को मंच से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर श्री गिरीश सिंह, श्रीमती अभिलाषा सिंहल,प्राचार्य डॉ आर.के.पाटिल, उपप्राचार्य श्री गणेश श्रीवास्तव,श्री सत्येंद्र सिंह परिहार, श्रीमती सोनिया मोढ़, डॉ मनोरमा चौहान एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित था।संचालन कपिल दुबे के साथ ज्योति,अदिति,अर्शिया, अदिति,काकुस्थ एवं अंगद ने किया।