स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस पर हरदा डिग्री कॉलेज हरदा के सहायक प्राध्यापक सतीश गुर्जर एवं उनकी 8 सदस्यी टीम द्वारा महाविद्यालय की दीवार पर स्वामी विवेकानन्द जी की कलाकृति को हथौड़ी व छेनी से उकेर कर बनाया गया।*
इस आर्ट का अनावरण माननीय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी, प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी और कलेक्टर श्री संजय गुप्ता जी द्वारा किया गया।
सतीश गुर्जर द्वारा पिछले वर्ष भी विवेकानंद जयंती के दिन ही विवेकानंद जी की अनाज की सबसे बड़ी रंगोली बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।विगत चार दिनों से सतीश गुर्जर व उनके साथी कपिल टाले, यज्ञिनी गुर्जर,रितिका पथोरिया,अंकित राजपूत,सचिन बामने, यश बुंदेला,साक्षी खण्डेलवाल,राधिका रायखेरे द्वारा दीवार पर कलाकृति बनाने का साहसिक कार्य कर रहे थे,बहुत ही सूक्ष्म एवं एकाग्रता के साथ एक एक बिंदु पर छेनी व हथौड़ी से दीवार पर उकेरते हुए कलाकारों ने विवेकानन्द जी की अनुपम कृति बनाई है।सतीश व उनकी टीम को महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई।