हरदा डिग्री कॉलेज* द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत महाविद्यालय के B.Sc 1 year, 2 year and 3 year के विद्यार्थियों को आज दिनांक 02/02/2022 को बीज प्रकिया केंद्र सौरभ अभिकरण, हरदा में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया ,जिसमे बीज एलिवेटर , बीज ग्रेडर मशीन , बीज नमी मापक यंत्र एवं प्रमाणित बीज तैयार करना ,टैगिंग ,पैकेजिंग, मार्केटिंग प्रबंधन एवं वेयरहाउस प्रबंधन इत्यादि श्री नारायण जी राठौर के द्वारा छात्र एवं छात्राओ को जानकारी दी गई। जिसमें Life Science Dept. के सहा.प्राध्यापक सत्येंद्र सिंह परिहार,आनंद वर्मा,पवन कुमार राठौर,नरेंद्र खोरे,मुस्कान जैन एवं विषय संबंधित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
B.Sc. (Bio Science)
- Post author:Admin
- Post published:May 11, 2022
- Post category:Orientation visit