हरदाडिग्रीकालेज के B.A. (कलासंकाय) के छात्र एवं छात्राओं को नईशिक्षानीति के अंतर्गत परियोजनाकार्य के लिए ग्रामीणविकास एवं सामजिकस्तरकेविकास को समझने हेतु ग्रामकुकरावद में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जहां विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत कुकरावद के द्वारा किये गए विकास कार्य जैसे जलसंरक्षण, स्वच्छता, नल जल योजना का संचालन,ग्राम पंचायत भवन, ग्राम विकास के कार्यो का भ्रमण करवाया गया। उन्हें स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मध्यान भोजन कार्यक्रम चलाने की प्रक्रिया के साथ ही आंगनवाड़ी की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।






